पत्रकार बलजीत अटवाल

अनूपगढ़, राजस्थान।
पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 07 दिसंबर को सोशल मीडिया से संबंधित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की वेबसाइट https://pmshribalikaanoop.wixsite.com/pm-shri-balika-anu- और विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर अकाउंट्स भी लॉन्च किए गए।

अधिवक्ता दिनेश रांकावत, सीबीईओ पंकज जांगिड़ और अन्य वक्ताओं ने छात्राओं को सोशल मीडिया के फायदे और दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय की विभिन्न गतिविधियां अब विद्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की जाएंगी।
अधिवक्ता दिनेश रांकावत ने छात्राओं से मोबाइल फोन का शिक्षा के लिए आवश्यकतानुसार प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने एआई तकनीक के जरिए हो रहे फ्रॉड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्रा अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो अपलोड ना करे और न ही पर्सनल जानकारी सार्वजनिक करे।
यातायात पुलिस प्रभारी जयपाल और पूनमचंद ने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को चलाने में बरती जाने वाली सावधानियों और नियमों की जानकारी दी।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अधिवक्ता रमेश सारस्वत, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बराड़, शिक्षाविद् महेश मोंगा एवं सुभाष निर्वाण, आत्मा सिंह, भागीरथ मेघवाल ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया।