पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 08 दिसंबर को राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) शाखा रावला, घड़साना और अनूपगढ़ द्वारा नगरपालिका घड़साना स्थित सामुदायिक भवन में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्तदान शिविर में कुल 81 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में पीबीएम अस्पताल, बीकानेर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
शिविर में पूर्व विधायक पवन दुग्गल एवं नगरपालिका अध्यक्ष संदीप ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजस्थान शिक्षक संघ (घड़साना) के वरिष्ठ नेता जगदीश रोलण ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।