दर्द निवारक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन 22 को



पत्रकार बलजीत अटवाल।



अनूपगढ़, राजस्थान।
समाज सेवी संस्था महक फाउंडेशन, अनूपगढ़ के द्वारा समय-समय पर युवाओं को नशे जैसी बुराई के प्रति जागरूक करने एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 22 दिसंबर, रविवार को दर्द निवारक निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
03 दिसंबर को महक फाउंडेशन की एक बैठक में उक्त कैम्प को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सुखविंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि इस कैम्प में अहमदाबाद की मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। कैम्प में पुराने से पुराने दर्द का इलाज निःशुल्क किया जाएगा। यह कैम्प 22 दिसम्बर, रविवार को अग्रवाल धर्मशाला, अनूपगढ़ में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजित होगा। 03 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। अगर कोई भी मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो वह स्टूडियो रियल शूट, अनूपगढ़ और बजाज मसाला पिसाई सेंटर, अनूपगढ़ पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। कैम्प में मरीजों का इलाज देसी जड़ी बूटियां से बने तेल से किया जाएगा।
विपिन बजाज ने बताया कि बैठक में लक्की आहूजा और प्रवीण तायल को सदस्यता भी ग्रहण करवाई गई।
बैठक में दीपक अग्रवाल, रीना धारीवाल, कांता, तिलक राज चुघ, साहिल छाबड़ा, शेर सिंह, विनोद मिढ़ा, दिनेश सेतिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *