पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
पुलिस द्वारा मेडिकेटेड नशे के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, क्षेत्र में आए दिन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं।
दो दिन पहले पुलिस ने अपनी नियमित गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने यह कार्रवाई अनूपगढ़ शहर के पुराने रावला बस स्टैंड पर की। पुलिस ने दोनों आरोपियों से मौके पर 1800 प्रेगाबलीन की प्रतिबंधित अवैध नशीली गोलियां बरामद की। वहीं, परिवहन में उपयोग किए जाने वाले एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की।
एएसआई राजेन्द्र कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस मामले में कमल अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर 19 और नरेश कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर 34 को गिरफ्तार किया गया।