पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
श्रीकरणपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 30 नवंबर को हीरोइन की बजाय हथियारों की तस्करी हुई थी। बरामद हुए एक पैकेट पाकिस्तान निर्मित 2 पिस्टल मय मैगजीन और 7 राउंड कारतूस निकले थे।
गौरतलब है कि पूर्व में 30 नवंबर को शेखसरपाल पोस्ट के गांव 11 एफ – ए की रोही में बरामद हुए उक्त पैकेट को जब बिना खोले ही वजन किया गया तो इसके अंदर 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बताई गई थी।
सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट गोपाल कृष्ण की रिपोर्ट पर पुलिस थाना श्रीकरणपुर में हथियार तस्करी के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हथियार तस्करी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
