संपादक मनजीत सिंह रावला

अनूपगढ़ पुलिस ने गश्त दौरान मुखबिर की सूचना पर कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधित नशीली गोलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अनूपगढ़ के पुराने रावला बस स्टैंड पर की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से मौके पर 1800 प्रेगाबलीन की प्रतिबंधित अवैध नशीली गोलियां बरामद की है और परिवहन में प्रयोग किए जाने वाले मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि अनूपगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल मनीष कुमार गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपगढ़ के पुराना रावला बस स्टैंड पर दो व्यक्ति नशीली गोलियों की खरीद फरोख्त करने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस टीम मौके पहुंची तो मुखबिर की सूचना के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। जब उन्हें रोका गया तो वह पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस को शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल पर रखे प्लास्टिक के थैले में 1800 प्रेगाबालिन की नशीली अवैध गोलियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि मौके पर ही आरोपी नरेश कुमार (49) पुत्र आत्माराम अरोड़ा वार्ड नम्बर 34 और कमल अरोड़ा (26) पुत्र लेखराज अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 19 अनूपगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और नशीली गोलियां तथा बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया है कि वह अनूपगढ़ के ही एक युवक से इन नशीली गोलियों को खरीद कर लाए थे।