बेनीवाल ने की सुरंग हादसे की जांच की मांग



पत्रकार बलजीत अटवाल।



जयपुर, राजस्थान।
कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 1 मजदूर की मृत्यु हो जाने व 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर दुःख जताते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उक्त हादसे की जांच की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा – “मैंने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी जी को ट्वीट करके मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है, चूंकि प्रथम दृष्टया टनल ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से काम करवा रहा था ऐसे में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।”
गौरतलब है कि कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा शनिवार रात लगभग एक बजे ढह गया। हादसे में मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत हो गई और 3 मजदूर गंभीर घायल हो गए। हादसा रामगंजमंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल में हुआ। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हादसा टनल के बाहर के हिस्से में हुआ है। यह घटना टनल से करीब 200 मीटर पहले हुई, जहां आर्टिफिशियल टनल (कट एंड कवर) का निर्माण चल रहा था। यह टनल पूरी तरह से सीमेंट-कंक्रीट से बनाई जा रही है। कुछ मजदूर उस समय सीमेंट-कंक्रीट के लिए सरिया बांधने का काम कर रहे थे।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *