आवारा गौवंश : सेवा बनाम दुर्घटना की आंशका



पत्रकार बलजीत अटवाल।



अनूपगढ़. राजस्थान।
नई मंडी घड़साना में सड़कों एवं गलियों में विचरण कर रहा आवारा गौवंश परेशानी का सबब बना हुआ है। इनसे जहां एक ओर सड़क दुघर्टना की आंशका रहती है वहीं यह गौवंश सड़क दुघर्टना, नालों-नालियों एवं गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहा है, छोटे बछड़े आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और मंडी में आवारा गौवंश की सेवा का दंभ भरने वाले संगठनों को इससे कोई सरोकार नहीं है कि यह आवारा गौवंश मंडी में आ कहां से रहा है।
मंडी में स्थित चारे की दुकानों के आसपास भारी संख्या में आवारा गौवंश घूमता रहता है। लोग पुण्य की भावना से उक्त दुकानों से हरा चारा खरीदकर इन गौवंश को खिलाते हैं, काफी बार यह हरा चारा सड़क पर डाल दिया जाता है और गौवंश झुंड के रूप में इसे खाता रहता है।
तह बाजार, धान मंडी एवं सब्जी मंडी में आवारा गौवंश नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं आए दिन इनके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। आसपास के गांवों से इस गौवंश को मंडी में लाकर छोड़ दिया जाता है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और मंडी में दिनों दिन आवारा गौवंश की संख्या बढ़ती जा रही है। नवगठित नगरपालिका घड़साना के प्रशासन से उम्मीद है कि वह अब यथाशीघ्र इस मुद्दे पर ध्यान देगा।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *