पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
1 दिसंबर को बीएसएफ स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को लेकर अनूपगढ़ बीसएफ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
30 नवंबर को जवानों के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जो विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। साइकिल रैली की शुरुआत सेकंड कमांडेंट जगबीर सिंह द्वारा की गई। साइकिल रैली का उद्देश्य युवाओं को देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना है।
इस क्रम में 1 दिसंबर को बॉर्डर पर कैमल सफारी का भी आयोजन किया जाएगा। 29 नवंबर को महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बीएसएफ कैंपस में रहने वाली महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।