सरपंचों से कमीशन ले रहे विकास अधिकारी : छिम्पा



पत्रकार बलजीत अटवाल।



अनूपगढ़, राजस्थान।
पंचायत समिति घड़साना के उपप्रधान विनोद छिम्पा विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने न केवल उच्चाधिकारियों से इस संबंध में जांच एवं कार्रवाई की गुहार लगाई है बल्कि उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी मांगी है।
छिम्पा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उन्होंने पंचायत समिति घड़साना के विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि विकास अधिकारी और संबंधित स्टाफ ग्राम पंचायतों के लिए आए हुए बजट को जारी किए जाने की एवज में सरपंचों से कमीशन ले रहे हैं। कमीशन अथवा रिश्वत नहीं देने वाले सरपंचों की ग्राम पंचायतों का लाखों का बजट विकास अधिकारी ने मनगढ़ंत कारणों का हवाला देते हुए रोक रखा है। इससे सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों को मिलने में भारी परेशानी हो रही है। भ्रष्टाचार और अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में मौन धारण कर रखा है।
उपप्रधान ने यह भी कहा है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी मिलने पर भ्रष्टाचार का खुलासा भी होगा और भ्रष्ट अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *