पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
सीपीआई एम ने राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था में प्रशासक लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करके भाजपा सरकार पंचायती राज व्यवस्था को प्रशासकों के माध्यम से कंट्रोल में लेना चाहती है। सीपीआई एम सरकार की इस नीति और नियत की कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
जिला सचिव कालू राम थोरी ने कहा कि राज्य सरकार को गुजरात के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स चला रहे है जिनको आदेश दिल्ली से मिलता है.. ये आरोप सच साबित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा – “किसी स्टेट में ग्राम पंचायतें महत्वपूर्ण इकाई होती हैं, जहां सूबे की 80% आबादी निवास करती है। सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचती है। अगर पंचायतें ही प्रशासक के अधीन चली जाएगी तो गांव के विकास की धूरी रुक नहीं जाएगी, आम नागरिक अपने कामों, लाभार्थी योजनाओं से वंचित नहीं हो जाएगा ..।”
थोरी ने आगे कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से पंचायत चुनाव की घोषणा करे, अन्यथा सीपीआई एम राज्य स्तर पर इसको लेकर आंदोलन शुरू करेगी।