केंद्र सरकार का राजस्थान को बड़ा तोहफा, बीकानेर को भी मिली यह सौगात, पढ़ें पूरी खबर

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

जयपुर। राजस्थान को केंद्र सरकार को बड़ा तोहफा। प्रदेश की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर में रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से राज्य की 748.80 किमी की सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के प्रयासों से केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से राज्य सड़कों के विकास के लिए तथा सेतु बंधन योजना के तहत केन्द्र सरकार से यह राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि प्रदेश की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओ के विकास मे सहयोग के लिए उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात है, केंद्र सरकार द्वारा 27 राज्य सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलना, राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस राशि से अलवर लोकसभा क्षेत्र के अलवर जिले में 24 करोड़ की लागत से 24 किमी, खैरथल-तिजारा जिले में जिले में 69 करोड़ की लागत से 51 किमी, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 49.30 करोड़ की लागत से 28.62 किमी, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बालोतरा जिले में 57.50 करोड़ की लागत से 49 कि.मी, भीलवाड़ा के शाहपुरा जिले में 74 करोड़ की लागत से 44 किमी, बीकानेर जिले में 73.30 करोड़ की लागत से 71.80 किमी, चित्तौडगढ़ के प्रतापगढ़ जिले में 20 करोड़ की लागत से 17 किमी,जयपुर ग्रामीण तथा सीकर लोकसभा क्षेत्र के जयपुर ग्रामीण में 65 करोड़ की लागत से 57.70 किमी सड़कों का निर्माण चौड़ाईकरण एवम सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *