संभल हिंसा : 3 महिलाएं गिरफ्तार, दंगाइयों की तस्वीरें जारी


पत्रकार बलजीत अटवाल।



लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद में न्यायालय के आदेश पर हुए सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है।
गौरतलब है कि एक ओर हिंसा को लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नखासा इलाके में हुए दंगे में शामिल दंगाइयों की फोटो जारी की है। पुलिस ने 39 तस्वीरों में कैद नकाबपोश एवं अन्य दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए आम जनता से उनकी पहचान की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने दंगे के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, संभल के नखासा इलाके में दोपहर 12:35 पर पुलिस पर हमला हुआ। दंगाइयों ने पुलिस की पिस्तौल छीनने की कोशिश की। दंगाई पुलिस वालों की 9 एमएम की मैगजीन लूट कर ले गए।


पुलिस की एक अन्य एफआईआर के मुताबिक, नखासा चौक पर 150 से 200 लोगों की भीड़ ने दोपहर 12:35 पर वहां के सीसीटीवी कैमरों को सबसे पहले तोड़ा था। भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जान से मारने की नियत से हमला करना शुरू कर दिया था।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *