पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
पुलिस थाना नई मंडी घड़साना की एक टीम द्वारा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 22 किलो 928 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में प्राप्त संक्षिप्त जानकारी के मुताबिक, एसएचओ कलावती चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने 58 वर्षीय आरोपी बलदेव सिंह, निवासी 15 एलएम को 22 किलो 928 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है, उक्त डोडा पोस्त आरोपी द्वारा 3 कट्टों में नरमे की एक ढेरी में छिपा कर रखा गया था।
पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल शंकर लाल, गुंजन, राम किशन और किशन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है।