5 दिन बाद आशीष की हत्या का सनसनी बड़ा खुलासा किया:एसपी रमेश मोर्या

रावला मंडी अनूपगढ़

बहन की मौत का बदला लेने को की थी आशीष की हत्या, सीसीटीवी से मिले सुराग, दो गिरफ्तार

रावला क्षेत्र में चक 5 पीएसडी की रोही में सेना के बंकर के पास 11 मई को आशीष की हत्या दहेज हत्याकांड की रंजिश को लेकर की गई। छह दिन पुराने इस हत्याकांड का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने गुरुवार को रावला थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। पुलिस ने इस मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

11 मई को सेना के बंकर के पास मिला था युवक का शव

उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आशीष पुत्र मुकेश कुमार बिश्नोई निवासी सूरतगढ़ की हत्या उसी के रिश्तेदार 15 केडी निवासी रविंद्र पुत्र संतोष कुमार बिश्नोई ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। आशीष की हत्या रविंद्र की बहन संजू की जहर के असर से हुई मौत को लेकर की गई है। एसपी ने बताया कि रविंद्र कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक महिला की फर्जी आईडी बना रखी है। इसी आईडी से वह आशीष से चैट करता था। घटना के दिन चैट के जरिए रविंद्र ने आशीष को रावलामंडी बुलाया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए कस्बे में जगह-जगह ह लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटा कर जांच शुरू की।

जांच में सामने आया कि घटना के दिन 11 मई को दिन में 1:26 बजे रविंद्र कुमार ने आशीष से फर्जी महिला रजनी अरोड़ा नाम की आईडी से चैटिंग करते हुए 5 पीएसडी की रोही में सेना के बंकर के पास बुलाया। आशीष अपनी बुआ के बेटे भाई की बाइक लेकर देशली से रावला आया था। चैटिंग करते हुए रविंद्र कुमार अपने दोस्त अमित कुमार को बाइक पर लेकर आशीष का पीछा करते हुए अनूपगढ़ शाखा पर पहुंचा, जहां रविंद्र व अमित की मुलाकात आमने-सामने आशीष से हुई।

आशीष ने फर्जी आईडी से बनी महिला की चैट को छुपाने की कोशिश की। आशीष अपनी बाइक को आगे चला रहा था और पीछे-पीछे रविंद्र कुमार व उसका दोस्त अमित कुमार अपनी बाइक पर चलते रहे। दिन में करीब दो से चार बजे के बीच रविंद्र कुमार अमित ने आशीष की बेल्ट से व गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को घसीट कर बंकर में डाल दिया। बाइक को घटनास्थल से करीब डेढ़ बीघा दूर खड़ा कर दिया और दोनों फरार हो गए। एसपी मौर्य ने बताया कि इस वारदात में दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं जो आशीष की पल-पल की रैकी कर सूचना रविंद्र कुमार व उसके दोस्त अमित र को दे रहे थे। इस मामले में कुमार को दे स दोनों सहयोगी व्यक्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविंद्र कुमार और अमित कुमार ने आशीष की हत्या करना कबूल कर लिया है। मृतक आशीष का साफा, बाइक की चाबी और उसका मोबाइल नहीं मिला है। इस हत्याकांड में रैकी करने वाले प्रवीण कुमार पुत्र हरिराम निवासी 8 केएनडी व रामपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी 4 केएलएम को ट्रेस कर लिया है, पुलिस अब इन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी। मौर्य ने रावला थाना प्रभारी बलवंत राम सहित पुलिस स्टाफ की इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर सराहना की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला भी मौजूद थे।

यह था रंजिश का मामला:

एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि रविंद्र कुमार की बहन संजू की शादी मृतक आशीष के सगे दादा भागीरथ बिश्रोई निवासी तीन केएचएम के छोटे भाई कृष्ण लाल बिश्नोई के पुत्र राजकमल के साथ दिसंबर 2023 में हुई थी। दहेज को लेकर संजू की गर्भावस्था में कीटनाशक के असर से 3 मई 2024 को मौत हो गई थी। यह मामला दहेज हत्या के आरोप में रविंद्र कुमार ने संजू के ससुर कृष्ण लाल ताया ससुर भागीरथ और ताई सास सरस्वती देवी के खिलाफ दर्ज करवाया था इसकी जांच अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला कर रहे हैं। डीएसपी चावला ने बताया कि दहेज हत्या के इस मामले में बयान लेने के लिए रविंद्र कुमार के परिजनों को बार-बार बुलाया गया लेकिन वह बयान देने नहीं आए हैं।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *