पत्रकार मनजीत सिंह रावला

श्री गंगानगर राजस्थान
12 वर्षीय छात्र के स्कूल में रिवाल्वर लेकर पहुँचने की खबर सामने आई है। घटना श्रीगंगानगर की है। जहाँ पर 7 E छोटी निवासी का रहने वाला 12 वर्षीय बालक स्कूल में रिवाल्वर लेकर पहुँच गया। जब स्कूल के अध्यापक ने बेगचेक किया तो लाइसेंसशुदा रिवाल्वर मिली। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुँची और बालक के दादा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।