पत्रकार बलजीत अटवाल।
संगरुर, पंजाब।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दातासिंहवाला-खनौरी, शम्भू मोर्चों पर फसलों के एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर महिला महापंचायत हुई जिसमें हजारों महिला किसानों ने भाग लिया एवं संचालन व अध्यक्षता महिलाओं ने ही की। महिला वक्ताओं ने ही मंच से अपनी बात रखी। आमरण अनशनकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने उनसे मिलने आईं महिलाओं का अभिवादन किया।
किसान नेताओं ने कहा कि महिला समाज का 50% हिस्सा बनाती हैं और जिस आंदोलन में महिलाएं शामिल होती हैं, उस आंदोलन की जीत पक्की होती है। महिला किसान वक्ताओं ने बताया कि किसानों की कोई नई मांगें नहीं हैं बल्कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग सरकारों द्वारा किये गए वायदे हैं। फसलों की उचित कीमत न मिलने के कारण किसान कर्जदार होते हैं और कर्ज के कारण किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अगली पीढ़ी के भविष्य, जमीन एवं खेती को बचाने के लिए 103 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक संयुंक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन जारी रहेगा।