सीएलजी बैठक : त्यौहारों पर भाईचारा बनाए रखने की अपील



पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


पुलिस थाना, अनूपगढ़ में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। सीएलजी बैठक में डीएसपी प्रशांत कौशिक ने कहा कि होली का त्यौहार आ रहा है, सब लोग मिलजुलकर सद्भावना पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाएं। पूरे शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति त्यौहारों के अवसर पर अशांति या कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। होली के अवसर पर मुस्लिम समाज का जुम्मा भी होगा इसलिए सभी त्यौहारों को भाईचारे और एकता से मनाया जाए।
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने कहा कि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए और यातायात नियमो की पालना करें। एसएचओ ने सभी को आश्वस्त किया है कि अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है और नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय धूड़िया, भाजपा नगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा, किरयाना यूनियन अध्यक्ष दिनेश सेतिया, पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड, पवन तिवाड़ी, कालू सेतिया, मनोज आसेरी, विजय सांखला, दीपक बवेजा, पार्षद मुराद खान, माया टाक, कौर सिंह ज्याणी, एडवोकेट राकेश सारस्वत, बिन्दर सिंह, सफी मोहम्मद, हाफिज रमजान, बलजीत सिंह, प्रेम सोनी, दुली चंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *