पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

झारखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में गांव एक जीडी, घड़साना में पहुंचकर एक अपराधी के घर के बाहर कोर्ट से जारी हुआ इश्तिहार चस्पा किया है।
पुलिस थाना बालूमाथ जिला लातेहार के एसआई अमित कुमार रविदास ने बताया कि घडसाना पुलिस के सहयोग से झारखंड में अमन साहू गैंग के मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा को सरेंडर करने का दबाव बनाने के लिए गांव एक जीडी में उसके द्वारा बनाए गए ठिकाने (घर) के बाहर कोर्ट से जारी इश्तिहार चस्पा किया गया है। मयंक सिंह के खिलाफ झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब और राजस्थान में रंगदारी मांगने के सैकड़ो मामले दर्ज हैं। वह मुख्य रूप से कोयला व्यापारियों से रंगदारी की मांग करता है। रंगदारी नहीं देने पर उन पर फायरिंग करवाता है और गाड़ियों में आग भी लगवा देता है।
एसआई अमित कुमार रविदास और गौतम कुमार ने स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में स्पष्ट किया कि यदि आरोपी ने जल्द सरेंडर नहीं किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मयंक सिंह पर आरोप है कि उसने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी धमकी भरा फोन किया था। यह धमकी तब दी गई थी जब पप्पू यादव ने अमन साहू गैंग और उसके आपराधिक कृत्यों की आलोचना की थी। झारखंड पुलिस के साथ-साथ एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) भी उसकी तलाश में जुटी हुई है।