पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

नई मंडी घड़साना के स्पेयर पार्ट व्यवसायी मेघराज रोकणा की बेटी एवं नेवी ऑफिसर तरुण रोकणा की बहन संजू की बिंदौली आज शाम घोड़ी पर मुख्य मार्गों से होती हुई भगत सिंह नगर निवासी ट्रैक्टर मैकेनिक श्योपत रोकणा तथा केमिस्ट परमवीर राेकणा के घर पहुंची।
इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हुए संजू के भाई दीपक रोकणा ने बताया कि हमारे परिवार में बेटा बेटी को बराबर का दर्जा दिया जाता है। हमने अपनी बहन की परवरिश एक बेटे की तरह की है। तरुण रोकणा ने कहा कि ऐसा करने से समाज में बेटियों का मनोबल बढ़ता है तथा बेटियां क्षेत्र, परिवार एवं समाज का नाम रोशन करती हैं।
मुकेश रोकणा ने कहा कि बिंदौली के अवसर पर बेटी को घोड़ी पर बैठाया गया है, यह समाज के लिए ये एक अनूठी मिशाल कायम की गई है। इस अवसर पर सर्व समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए रोकणा परिवार को शुभकामनाएं दीं।