बीबीएमबी तकनीकी की बैठक में अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग रखेंगे, 27 को रावला में महापंचायत व ट्रैक्टर रैली, घड़साना में धरना-प्रदर्शन व नेशनल हाईवे जाम स्थगित


पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में वर्तमान फसलों के लिए सिंचाई पानी की मांग पर किए जा रहे किसान आंदोलन के बीच 17 फरवरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, अनूपगढ़ में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल एवं प्रशासन की वार्ता हुई। वार्ता को सफल क़रार देते हुए किसान नेताओं ने आठ दिन से जारी उपखंड अधिकारी कार्यालय घड़साना के समक्ष धरना-प्रदर्शन एवं दो दिन से जारी नेशनल हाईवे जाम स्थगित करने का ऐलान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम सिंचाई पानी, फसल खराबे का मुआवजा देने, सरसों का भुगतान देने आदि मुद्दों को लेकर 10 फरवरी से उपखंड अधिकारी कार्यालय घड़साना के समक्ष किए जा रहे धरना प्रदर्शन एवं 15 फरवरी से शुरू किए गए 13 एमडी, घड़साना में नेशनल हाईवे जाम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ मंजू एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की मौजूदगी में उक्त वार्ता में समझौता हुआ।


समझौता पत्र में उल्लेख है कि वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में की गई, जिसमें मांगों पर निम्नानुसार सहमति प्रकट की गई –
01. किसानों द्वारा अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग के संबंध में दिनांक 28-02-2025 के पश्चात होने वाली बीबीएमबी तकनीकी की बैठक में अतिरिक्त पानी की मांग को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा।
02. रबी फसल (2022-23) में पाला से फसल खराबे से प्रभावित कुल 39608 काश्तकारों को 160092174 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। तहसील स्तर से आज दिनांक तक10907 के डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त हुए जिनकी पुनः सत्यापन/जांच करवाई जाकर सही/शुद्ध डाटा प्राप्त कर नियमानुसार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाकर राज्य सरकार से बजट प्राप्त कर काश्तकारों को नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर इस कार्य को अभियान के रूप में लेकर यथाशीघ्र समाधान करवाया जाएगा।
03. समर्थन मूल्य पर रबी वर्ष 2023-24 में सरसों भुगतान से वंचित पात्र किसानों से संबंधित दस्तावेज राजफैड मुख्यालय को प्रेषित किए जा चुके हैं। प्रकरण में राज्य सरकार से पत्राचार कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बताया गया कि अनूपगढ़ शाखा में पानी की मात्रा को बढ़ाकर दो दिन और चलाया जाएगा।
उक्त वार्ता में किसान नेता सत्य प्रकाश सिहाग, राजू जाट, कालू थोरी, सुनील गोदारा एवं एडवोकेट शोभा सिंह ढिल्लो आदि उपस्थित रहे। दिन भर चली सभा में विधायक अनूपगढ़ श्रीमती शिमला नायक, पीसीसी सचिव श्रीमती रामदेवी बावरी, पंचायत समिति घड़साना प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, कामरेड लक्ष्मण सिंह, अशोक गोदारा, गुलाम सरवर जसलेरा, मेजर सिंह रामगढ़िया, मांगीलाल आलड़िया एवं भागीरथ कलवानिया सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।


उधर, सूरतगढ़ शाखा में अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में अधीक्षण अभियंता कार्यालय, श्रीविजयनगर पर पड़ाव डाला गया। यहां तीन दौर की वार्ता विफल रही। वार्ता में जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के रेगुलेशन अधीक्षण अभियंता रामकिशन, अधीक्षण अभियंता केएल बैरवा, एक्सईएन एनएल मीना, एसडीएम शकुंतला, किसान नेता राजा हेयर, सत्यनारायण गोदारा, रघुवीर चौधरी, पूर्व विधायक दौलतराज समेजा सहित अन्य उपस्थित थे।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *