पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

आईजीएनपी में रबी फसलों के लिए सिंचाई पानी की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के उग्र होने की घोषणा के उपरांत 17 फरवरी को एडीएम कार्यालय, अनूपगढ में किसान नेताओं और जिला प्रशासन वार्ता सम्पन्न हुई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस वार्ता में एक अतिरिक्त सिंचाई पानी की बारी दिए जाने चर्चा हुई, जिस पर सहमति जताई गई।
जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने कहा कि 28 तारीख तक रिलाइनिंग का कार्य पूरा होने के बाद किसानों को एक अतिरिक्त सिंचाई पानी की बारी दिलाई जाएगी। जिला कलेक्टर और एसपी गौरव यादव के आश्वासन पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में किसान नेताओं ने 13 एमडी, घड़साना टोल नाके पर दो दिन पहले शुरू किए गए नेशनल हाईवे जाम को स्थगित करने का निर्णय लिया लिया। किसान नेताओं ने सभास्थल पर आकर जानकारी साझा की।