पत्रकार बलजीत अटवाल।
बीकानेर, राजस्थान

विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला की मंडी 465 RD पर किसानों ने गत दिवस फसलों की सिंचाई के लिए 02 अतिरिक्त पानी दिए जाने, सिंचाई कुओं के लिए 06 घंटों की बिजली की आपूर्ति करने और सरकारी मूंगफली खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया। किसानों ने जीएसएस का घेराव किया और अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर हज़ारों किसान सभा में पहुंचे और उन्होंने अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए सरकार से अपनी मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की। सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। किसानों ने अपने हक की लड़ाई को और तेज़ करने का संकल्प लिया और स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे हाईवे जाम करने जैसे बड़े कदम उठाएंगे।