पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में मांग के मुताबिक सिंचाई पानी उपलब्ध नहीं होने पर पूर्व घोषित रणनीति के तहत 10 फरवरी उपखंड अधिकारी कार्यालय, घड़साना के घेराव एवं प्रशासन ठप्प कार्यक्रम को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
पंचायत समिति, घड़साना प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़ ने अन्य किसान नेताओं के साथ रावला एवं 365 हैड में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर किसानों को 10 फरवरी के प्रस्तावित उपखंड अधिकारी कार्यालय, घड़साना के घेराव एवं प्रशासन ठप्प कार्यक्रम के मद्देनजर अधिक से अधिक संख्या में घड़साना पहुंचने की अपील की।
किसान नेता घड़साना एवं अनूपगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों से सिंचाई पानी के मुद्दे पर हुई वार्ता से संतुष्ट नहीं हैं, 09 फरवरी तक भी सिंचाई पानी दिए जाने के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर तय रणनीति के मुताबिक उपखंड अधिकारी कार्यालय घड़साना का घेराव एवं प्रशासन ठप्प किया जाएगा।
एक वक्तव्य में किसान नेता सुनील गोदारा ने सिंचाई विभाग की हठधर्मिता और किसान विरोधी रवैए पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर हमारे क्षेत्र की फसलों को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे।