पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

अनूपगढ़ के NH 911 पर स्थित वन विभाग की भूमि पर कचरा उठाने की आड़ में मिट्टी की ट्रालियां भरकर बाजार में बेची जा रही हैं। स्थानीय मीडिया द्वारा इसकी पड़ताल करने पर वहां कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर बाजार में ले जाई जा रही थी।
इस अवसर पर एक चालक ने स्वीकार किया कि अधिकारियों के कहने पर यहां से मिट्टी भराई कार्य किया जा रहा है और यह मिट्टी बाजार में विभिन्न कालोनाइजरों द्वारा ₹450 प्रति ट्राली खरीदी जा रही है। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए एसीएफ प्रहलाद सिंह ने कहा कि यहां कचरा उठाने के लिए खड्डे किए गए हैं, ताकि कचरा इनमें डाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो मिट्टी यहां से बाहर जा रही है वह इकट्ठी की जा रही है और वापस लाई जाएगी। लेकिन वे बाजार में मिट्टी की धड़ल्ले से हो रही बिक्री के सवाल पर निरुत्तर हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग की इस भूमि पर ₹01.40 करोड़ की लागत से नगर वन का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन यहां वन विभाग के अधिकारियों की शह पर वन विभाग की भूमि की मिट्टी का उठाव कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।