पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

अनूपगढ़ निवासी स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी द्वारा 31 जनवरी को कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के प्रकरण में एक वकील और एक महिला पर भाटी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस थाना अनूपगढ़ में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 04 फरवरी को परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस थाना अनूपगढ़ पर प्रदर्शन किया। पीसीसी सचिव श्रीमती राम देवी बावरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष साहिल कामरा, बार एसोसिएशन घड़साना एवं अनूपगढ़ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लियाकत भाटी के भाई एडवोकेट नियाज अहमद ने एफआईआर में बताया कि 31 जनवरी को उसके भाई की कीटनाशक पीने से इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव हमें सौंप दिया। लियाकत भाटी के मोबाइल फोन के लॉक को बच्चों द्वारा खुलवाकर देखा तो उसमें तीन मिनट सात सैकंड का एक वीडियो मिला, लियाकत भाटी ने एक वकील दयाराम और एक महिला सुशीला पर उसे ब्लैकमेल कर रुपए छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दुखी होकर कीटनाशक पीकर जान देने की बात कही है। कीटनाशक पीने से पहले लियाकत भाटी कई बार उक्त वकील और महिला से मोबाइल फोन पर बात हुई थी, सुबह 11:30 बजे से वकील दयाराम ने 12 बार और सुशीला ने 09 बार लियाकत भाटी को कॉल की थी, उनके द्वारा ब्लैकमेल और प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर लियाकत भाटी ने आत्महत्या की।
उक्त मामले की जांच उप निरीक्षक सरदार सिंह मीणा द्वारा की जा रही है।