पत्रकार मनजीत सिंह रावला

2925 महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु अभी भी पहुंच रहे हैं. वहीं चित्तौड़गढ़ से गई श्रद्धालुओं से भरी बस कुंभ होकर वापस लौट रही थी. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.
महाकुंभ में मची भगदड़ में तमाम श्रद्धालुओं की जाने चली गई तो वहीं कई श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए. इसी के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे चित्तौड़गढ़ के श्रद्धालु महाकुंभ से वापस बस के द्वारा लौट रहे थे. तभी श्रद्धालुओं से भरी बस नेशनल हाइवे के एक ट्रक से पीछे से टकरा गई. ड्राइवर को नींद आ गई तभी चलती हुई बस आगे चल रहे ट्रक से पीछे से टकरा गई.
हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठे सभी श्रद्धालुओं के चीखपुकार मच गई. बस ट्रक से टकराने से बूटी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे के दौरान बस में सवार 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आनन -फानन में राहगीरों से श्रद्धालुओं से भरी बस में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का रेस्क्यू किया. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु अभी भी पहुंच रहे हैं. वहीं चित्तौड़गढ़ से गई श्रद्धालुओं से भरी बस कुंभ होकर वापस लौट रही थी. तभी कनॉट देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बस के ड्राइवर को सुबह नींद आ गई, जिसके चलते बाद अनियंत्रित हुई और तेज रफ्तार होने के चलते आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई.
जिला अस्पताल में भर्ती
बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. वहीं बस में लगभग 40 से अधिक श्रद्धालुओं के होने की बात सामने आ रही है, जिसके चलते 18 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक श्रद्धालु की मौके पर ही हादसे के दौरान मौत हो गई थी और घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
इस हादसे के दौरान कानपुर देहात के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर काफिल रिजवान ने डॉक्टरों की टीम कहकर सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया. सीएमएस ने बताया कि हादसे में एक घायल की मौत हो चुकी है और बाकी 18 घायलों का उपचार किया जा रहा है. सभी घायल कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं मृतक श्रद्धालु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.