जिले की मांग को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल मिलेगा केंद्रीय कानून मंत्री से
पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में गत दिवस संघर्ष समिति के आह्वान पर अनूपगढ़ में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, क्षेत्र के भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल से मिलेगा और उन्हें अनूपगढ़ को पुनः जिला घोषित किए जाने की मांग संबंधी जानकारी देते हुए निवेदन किया जाएगा कि वे स्थानीय लोगों की जनभावना को समझते हुए इस संबंध में शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात कर अनूपगढ़ को पुनः जिला घोषित किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करें।
इस शिष्टमंडल में पूर्व विधायक पवन दुग्गल, शिमला बावरी एवं संतोष बावरी और भाजपा नेता मोहित छाबड़ा, नगरपरिषद सभापति प्रियंका बेलाण एवं भाजपा नेता सतपाल मुंजाल शामिल होंगे।