श्योपत का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बहन मैना ने दी किडनी



पत्रकार बलजीत अटवाल।



जयपुर, राजस्थान।
श्रीगंगानगर के कद्दावर किसान नेता श्योपत राम मेघवाल (जिला सचिव, CPIM) का 24 जनवरी को महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा। उनकी बहन श्रीमती मैना ने उन्हें किडनी दान की है। दोनों उपचाराधीन भाई बहन स्वस्थ हैं।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंचायत समिति श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर) सदस्य एवं किसान नेता पृथ्वीराज बुडानिया ने India Meet TV से वार्ता में कहा कि श्योपत राम मेघवाल की आवश्यक जांचें पूरी होने और नियमित डायलिसिस किए जाने के बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया गया। किडनी दानदाता उनकी बहन श्रीमती मैना और श्योपत दोनों स्वस्थ हैं। श्योपत अगले 07 दिन तक पूर्णतया चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रहेंगे। हम सभी शुभचिंतकों और सहयोगी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि श्योपत जनसंघर्ष के पर्याय हैं, उनके शुभचिंतकों की दुआएं उनके साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि श्योपत जल्दी स्वस्थ होकर लौटें।
गौरतलब है कि बुडानिया विगत कई दिनों से महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में श्योपत राम मेघवाल के साथ हैं। उन्होंने वहां रहने, आवश्यक मेडिकल जांचें करवाने और अन्य व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *