पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन से आरपीएफ चौकी हटने पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्टेशन पर पहले आरपीएफ चौकी मौजूद थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती थी। लेकिन कुछ माह पूर्व यहां की पुलिस चौकी बंद कर स्टाफ अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर मोटरसाइकिल चोरी होने और यात्रियों की जेबकतरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। रेल विकास समिति के संरक्षक गंगाविशन सेतिया ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नवंबर, दिसंबर तथा जनवरी माह में 05 मोटरसाइकिल चोरी हो चुके हैं। यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में भी लगना पड़ता है। पहले लाइनों को व्यवस्थित करने में भी आरपीएफ के जवान तैनात रहते थे, जिससे असामाजिक तत्व आसानी से जेब नहीं काट सकते थे। अब ऐसे घटनाएं बढ़ी हैं। साथ ही लाखों की लागत से बना चौकी का भवन भी खंडहर हो जाएगा। रेलवे को जल्द इस ओर गौर करना चाहिए।