पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध में जारी आंदोलन के तहत जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 17 जनवरी को अनूपगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। अनूपगढ़ बंद को विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया है।
श्री अग्रवाल सभा समिति, अनूपगढ़ और निजी शिक्षण संस्थान संघ, अनूपगढ़ द्वारा इस संबंध में समर्थन दिया गया है। श्री अग्रवाल सभा समिति अध्यक्ष विरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 17 जनवरी को अनूपगढ़ बंद के दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। निजी शिक्षण संस्थान संघ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को अनूपगढ़ बंद के दौरान सभी निजी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्रोई से मुलाकात की और अपनी एकजुटता व्यक्त की। एडवोकेट सुरेश बिश्रोई ने एक वक्तव्य में अनूपगढ़ को पुनः जिला घोषित किए जाने की मांग के समर्थन में सभी संगठनों और नागरिकों से 17 जनवरी के प्रस्तावित अनूपगढ़ बंद में सहयोग करने की अपील की है। प्रस्तावित बंद के दौरान पूर्व में गठित अनूपगढ़ जिले की समस्त मंडियों को बंद रखने की अपील की गई है।

इस अवसर पर दिनेश गर्ग, राजू चलाना, सुशील अग्रवाल, मनोज सिंगला, पवन मित्रुका, महेश बंसल, बालचंद अग्रवाल सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।