राजस्थान में बारिश शुरू, 15 जिलों के लिए अलर्ट

राजस्थान में बारिश शुरू, 15 जिलों के लिए अलर्ट:चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं मे ओले गिरने की संभावना दो दिन घना कोहरा रहेगा

पत्रकार मनजीत सिंह रावला


जयपुर राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुक्रवार शाम से दिखने लगा। नागौर में बीती रात (शुक्रवार) से बादल छाया हुआ था। सुबह जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बाड़मेर में बादल छाए और कई जगह हल्की हवा चली। जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में भी सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। आज (शनिवार) सुबह सीकर और फतेहपुर में सुबह 7:30 बजे के बाद बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग ने आज (शनिवार) बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के 15 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओले गिरने की संभावना है। 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है।

कल (शुक्रवार) पूरे प्रदेश में दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। हालांकि दिन में सर्द हवाएं चलने और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में धुंध रहने से दिन के तापमान में गिरावट हुई। धौलपुर, अलवर, करौली, हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है।

कल सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़, धौलपुर में रहा।

यहां अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह अलवर में 17.2, करौली में 19.5 और माउंट आबू में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मकर संक्रांति बाद फिर हो सकती है बारिश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है। इस सिस्टम का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा। यहां 14 जनवरी की देर शाम आसमान में बादल छा सकते हैं और 15 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

जयपुर, अजमेर, जोधपुर, दौसा, अलवर समेत कई जिलों में कल दोपहर बाद सर्द हवा चलनी शुरू हो गई। इससे इन शहरों में ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, हालांकि जयपुर में कल दिनभर तेज धूप निकली। कल सबसे अधिक तापमान 28.6 और 29.5 डिग्री सेल्सियस क्रमश: बाड़मेर और जालोर जिलों में दर्ज हुआ।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *