पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने पर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। जगह-जगह बैठकों और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।
सोमवार को अनूपगढ़ में नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन के क्रम में शहर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पुतले की शव यात्रा निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया गया। पार्षद राजू चलाना ने कहा कि पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर जयपुर गईं थीं न कि अनूपगढ़ जिले की पैरवी करने।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष साहिल कामरा, पार्षद राजू चलाना, भूपेंद्र सिंह, रमनदीप सिंह सहित अन्य नागरिकों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार एवं भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोश जताया।