पत्रकार बलजीत अटवाल।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। 31 दिसंबर, 2024 को कुंभ मेले में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। छात्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे।
धमकी भरी पोस्ट मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने रविवार को धमकी देने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आयुष को पूर्णिया (बिहार) से पकड़ा है, जिसे प्रयागराज लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रची थी। कुछ दिन पहले उसका दोस्त से झगड़ा हो गया था। बदला लेने के लिए उसने दोस्त को फंसाने की साजिश रची। फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरी पोस्ट शेयर कर दी।
छात्र ने इंस्टाग्राम पर ‘नसर पठान’ नाम की आईडी से धमकी भरी पोस्ट लिखी थी। पोस्ट में लिखा था कि ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-पोस्ट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।
मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए 03 टीमों का गठन किया। जांच-पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से आईडी बनी है वह पूर्णिया के भवानीपुर शहीदगंज का है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद ली और आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गई हैं। मेले की सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात रहेंगे। 37000 पुलिसकर्मी, 10000 अधिकारी, 3000 महिला पुलिसकर्मी, 250 महिला पुलिस अधिकारी और 7000 फायर सर्विस के जवान तैनात रहेंगे। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है।