अवंतीपोरा में जैश ए मोहम्मद के 04 सहयोगी गिरफ्तार


पत्रकार बलजीत अटवाल।



नई दिल्ली।
पुलिस और सुरक्षाबलों के एक ऑपरेशन में दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद से जुड़े 04 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इनकी पहचान मुदसिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस राठेर और सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है। ये सभी त्राल और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। इनसे पास प्रतिबंधित आतंकी संगठन से संबंधित सामग्री मिली है जिसे आतंकी गतिविधियों में सहायता के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। ये व्यक्ति त्राल और अवंतीपोरा के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों को लॉजिस्टिक मदद, हथियारों और गोला-बारूद के ट्रांसपोर्टेशन में शामिल थे। इस मामले में त्राल पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया गया है।
इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अधिकारियों ने अवंतीपोरा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सुरक्षा बल सुनिश्चित कर रहे हैं कि अगर कोई अन्य जैश ए मोहम्मद के सहयोगी भी इलाके में सक्रिय हैं, तो उन्हें भी दबोचा जा सके।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *