पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
ग्राम पंचायत 12 ए (बी) के गांव 9 ए के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अवधेश मीणा को ज्ञापन सौंप कर सितम्बर, 2024 में जारी की गई पीएम आवास योजना की लिस्ट रद्द करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 2018 में जारी की गई पीएम आवास योजना की लिस्ट में उनका नाम था मगर सितम्बर, 2024 में जारी की गई लिस्ट में उनका नाम काट दिया गया है। कारण यह बताया गया है कि जिन ग्रामीणों का नाम काटा गया है उनके मकान पक्के बन चुके हैं। जबकि वर्तमान में उनके मकान कच्चे ही हैं।
उन्होंने बताया कि सितंबर, 2024 में जारी की गई लिस्ट में देवी लाल पुत्र कृष्ण राम, लाल चंद पुत्र हुकमाराम, राजकुमार पुत्र कृष्ण लाल, रामकरण पुत्र कालूराम और वहीं बीपीएल कृष्ण लाल पुत्र बीरबल राम का नाम सूची से काट दिया गया है। ग्रामीणों कलेक्टर को बताया कि जिन ग्रामीणों के नाम काटे गए हैं उनके मकान अभी भी कच्चे हैं और उनके पास पक्के मकान बनाने के लिए पर्याप्त साधन भी नहीं है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सितंबर, पीएम आवास योजना की सितंबर, 2024 में जारी की गई लिस्ट रद्द करने की मांग करते हुए पीएम आवास योजना का सर्वे दोबारा करवाने की मांग की है।