अवैध कनेक्शन व बकाया जल राजस्व के संबंध में कार्रवाई
पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार, जलदाय विभाग के द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन और बकाया जल राजस्व के संबंध में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जेईएन अनिल कुमार ने अनूपगढ़ के मुख्य बाजार और वार्ड नंबर 13 में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन में प्रयोग किए जाने वाले सामान को भी जब्त किया।तीन उपभोक्ताओं का कुल 37808 रुपये का जल राजस्व बकाया होने पर कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लगातार आम जन से बकाया जल राजस्व जमा करवाने और अवैध कनेक्शन को स्थाई करवाने के लिए अपील की जा रही है।
जलदाय विभाग के एईएन गिरिराज रैगर ने बताया कि आमजन से किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए लगातार अपील की जा रही है कि वे बकाया जल राजस्व जमा करवाएं और अपने अवैध कनेक्शन को स्थायी करवायें। उन्होंने बताया कि अगर उक्त उपभोक्ता ऐसा नहीं करते हैं तो बिना पूर्व सूचना के उनके पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है।