रावला में 22वा मां आशापुरा की शोभायात्रा के बाद जागरण समापन समारोह

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

रावला मंडी सिंधी भानुशाली समाज द्वारा शनिवार को सिंधी धर्मशाला में मां आशापुरा के 22वें जागरण के समापन समारोह पर लगाए गए भंडारे में श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।

सिंधी समाज के धर्मचंद डामा ने बताया कि शनिवार को दिन में मां आशापुरा की शोभायात्रा रावला मुख्य बाजार से निकाली गई तथा रात्रि को माता रानी का जागरण लगाया गया 2 दिन चले इस धार्मिक कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों के अलावा दूर दराज के शहर तथा गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

रात्रि जागरण में गायक कलाकार पदमपुर के हरजीत कामरा एंड पार्टी एवं अबोहर की मनजीत मन्नी ने मां आशापुरा का गुणगान किया तथा अन्य कलाकारों ने माता रानी की भेटा सुनाई । रात्री जागरण में सिंधी समाज की बच्चों द्वारा गरबा नृत्य टीम का सिंधी समाज समृद्धि चिन्ह देखकर प्रोत्साहन किया गया


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गगाबिशन पूनिया, पूर्व सरपंच सरजीत सिंह बरोका, सरोज सुरेश सरगरा, डॉ. राजेंद्र नायक, प्रमोद गोदारा, गिरधारी लाल बंसारी, नारायण दास मेठिया, वेद प्रकाश मिठिया, लेखराज गजरा थे। कार्यक्रम में धर्मपाल सोमानी व अमर सोमानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन बिट्टू कटारिया ने किया।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *