पत्रकार मनजीत सिंह रावला

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएफ की महिला प्रहरियों से बंधवाई राखी
श्री जाम्भाणी हरि कथा और गुरुद्वारा श्री नानक दरबार के धार्मिक कार्यक्रमो में हुए शामिल
रावला/अनूपगढ़,केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोमवार को अनूपगढ़ जिले के रावला, उप तहसील 365 हैड मंडी और खानुवाली के दौरे पर जहाँ उन्होंने श्री जाम्भाणी हरिकथा और बीएसएफ के कार्यक्रम में शिरकत की तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पहले 365 हैड मंडी में श्री बिश्नोई सभा समिति द्वारा आयोजित श्री जांभाणी हरिकथा एवं ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होकर कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर आयोजनकर्ताओ द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही, केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
महिलाओं प्रहरियों से बंधवाई राखी
इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल सीमा सुरक्षा बल की 140वीं बटालियन की खानूवाली पोस्ट में पहुंचे जहां उन्होंने महिला प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए राखियां बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने महिला जवानों की बहादुरी, समर्पण और साहस की सराहना करते हुए रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा जवानों की समस्याए सुनकर उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया। इन कार्यक्रमों के अलावा केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल गुरुद्वारा श्री नानक दरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।उनके साथ पूर्व विधायक संतोष बावरी भी सामिल हुए,इस मौके महामंत्री भगवान सिंह फौजी की टीम द्वारा इस कार्यक्रम का पुख्ता प्रबंध किया गया उधर महा मंत्री बलवंत सिंह बड़वाल द्वारा मंच संचालन किया गया महा मंत्री रंजीत नैन मौजूद रहे उक्त कार्यक्रमों के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल के साथ भाजपा के वरिष्ट नेता मोहन लाल बेदी तमाम भाजपा के कार्यकर्ता महताब सिंह सरारी मलुक सिंह,कुशाल सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
