राजस्थान में कांग्रेस की सीटों को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें मिलेंगी..?

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

जयपुर राजस्थान

अशोक गहलोत कई बार यह दावा कर चुके हैं कि इस लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले आएंगे. उनका दावा है कि कांग्रेस राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को डबल डिजिट में, यानी 10 या उससे ज्यादा सीट मिलने वाली हैं. इतना ही नहीं, अशोक गहलोत ने यह भी दावा किया कि देश भर में बदलाव की लहर चल रही है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह दावे अशोक गहलोत ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में किए हैं. इस दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अब ‘जुमलेबाजी’ काम नहीं करेगी. अशोक गहलोत का यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर था, जब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को ‘शहजादे’ (राहुल गांधी) की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी.


मोदी की गारंटी’ पर बोले अशोक गहलोत
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी ने मोदी की गारंटी’ पर ही सारा फोकस रखा है, जो कि उन्हें भारी पड़ने वाला है.


राजस्थान में कांग्रेस को वापस चाहती है जनता’
अशोक गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जबसे चुनाव शुरू हुए हैं हर ओर राजस्थान इसी कारण से सुर्खियों में है कि यहां जनता कांग्रेस को ज्यादा पसंद कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अब राज्य की जनता कांग्रेस की योजनाओं को याद कर रही है और उनकी सरकार में लागू की गई स्कीम को वापस चाहती है, क्योंकि बीजेपी की भजनलाल सरकार में कांग्रेस की कई योजनाओं को बंद कर दिया गया, जो जनता के कल्याण के लिए चल रही थीं. ऐसे में लोग बीजेपी की सरकार से नाराज हैं.

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *